नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और निशानेबाज मनु भाकर सहित पेरिस ओलंपिक के पदक विजेताओं को सोमवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने एक भव्य समारोह में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। देश से बाहर होने के कारण नीरज खुद पुरस्कार लेने नहीं आ सके। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक अधिकारी ने उनकी तरफ से खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से 75 लाख रुपये का चेक प्राप्त किया। उन्होंने पेरिस में रजत जीता था। उनके तत्कालीन कोच जर्मनी के क्लाउस बार्टोनिट्ज को 20 लाख दिए गए। मनु भाकर को पहले व्यक्तिगत कांस्य के लिए 50 लाख रुपये मिले। मिश्रित में दूसरे कांसे के लिए सरबजोत सिंह के साथ उन्होंने 50 लाख रुपये साझा किए। उनके कोच जसपाल राणा को कुल 25 लाख रुपये दिए गए। पहलवान अमन सेहरावत और निशानेबाज कुसा...