नई दिल्ली, जुलाई 9 -- भारत के एंड्योरेंस साइकिलिस्ट ग्वाइट का पोलैंड में रिकॉर्ड नई दिल्ली। भारत के अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ने दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में से एक रेस अराउंड पोलैंड (आरएपी) में 10 दिनों से भी कम समय में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। ग्वाइट ने 3,600 किलोमीटर की दूरी 237 घंटे (नौ दिन, 21 घंटे) में पूरी करके 274 घंटे के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को तोड़ा। इस स्पर्धा में 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा-साइकलिस्टों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अकेले और बिना किसी सहायता के प्रतिस्पर्धा की। कोई टीम कार और कोई बाहरी सहायता नहीं थी। आरएपी को यूरोप की सबसे कठिन अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिंग स्पर्धाओं में से एक माना जाता है और यह 'रेस अक्रॉस अमेरिका के लिए एक क्वालीफायर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...