नई दिल्ली, जुलाई 21 -- भारत कुलदीप को खिलाने पर विचार करे : हार्मिसन मैनचेस्टर। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में कुलदीप यादव को शामिल करने पर विचार करना चाहिए। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि पहले से ही संतुलित टीम में इस कलाई के स्पिनर को शामिल करना चयन की दुविधा पैदा कर सकता है। 'जियोस्टार के विशेषज्ञ हार्मिसन ने सोमवार को कहा, चौथे टेस्ट के विकेट से कुलदीप को उछाल नहीं मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी। पिछले तीन टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चले हैं इसलिए भारत को दूसरे या तीसरे स्पिनर के साथ खेलने पर गंभीरता से विचार करना होगा। फिलहाल उनकी टीम संतुलित है लेकिन चुनौती कुलदीप यादव को टीम में लाने का तरीका ढूंढने की है। आप वाशिंगटन सुंदर...