नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत का बल्लेबाजी एप्रोच काफी खराब था : कुंबले गुवाहाटी। गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी के बिखरने पर दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भारत के बैटिंग एप्रोच को काफी खराब बताया। जियोस्टार के पोस्ट-मैच शो 'क्रिकेट लाइव' में उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट में जो मेहनत और सब्र चाहिए होता है, वह नहीं था। कुछ अच्छी बॉलिंग हुईं लेकिन बल्लेबाज मुश्किल स्पेल झेलने या सेशन दर सेशन खेलने के लिए तैयार नहीं दिखे। ऐसा लगा कि मकसद तेजी से रन बनाना था। यानसेन ने बहुत अच्छी बॉलिंग की। जब उन्होंने बाउंसर फेंकना शुरू किया, जो उनकी हाइट और लेंथ को देखते हुए मुश्किल है तो भारत न तो छोड़ने को तैयार दिखा और न ही वार झेलने को। टेस्ट में मुश्किल स्पेल से बचने के लिए यह अप्रोच जरूरी है, लेकिन आज भारत के अप्रोच में इस...