नई दिल्ली, जुलाई 5 -- भारत ए हॉकी टीम यूरोप रवाना, बेंच स्ट्रेंथ पर नजर बेंगलुरु। भारत ए पुरुष हॉकी टीम शनिवार सुबह नीदरलैंड्स के आइंडहोवन के लिए रवाना हुई। कप्तान संजय का मानना है कि 8 से 20 जुलाई तक के इस दौरे में खिलाड़ियों को खुद को परखने का मौका मिलेगा और इससे अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में मदद मिलेगी। संजय ने विज्ञप्ति में कहा, इस दौरे से हमें अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को समझने का मौका मिलेगा। हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इससे हमें यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि हमारे खिलाड़ी किस स्थिति में हैं। टीम यूरोप के तीन शहरों में आठ मैच खेलेगी। वह आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड्स के खिलाफ आइंडहोवन में दो-दो मैच, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ एम्सटेलवीन (नीदरलैंड्स) और एंटवर्प (बेल्जियम) में एक-एक मैच खेलेगी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.