नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लक्ष्य श्योराण और नीरू की युवा ट्रैप मिश्रित टीम जोड़ी अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में शुक्रवार को निशानेबाजी विश्व कप में एक अंक से पदक से चूक गई। इससे भारत साल के पहले विश्व कप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा। गुरुवार को सुरुचि और सौरभ चौधरी की मिश्रित टीम एयर पिस्टल जोड़ी ने कांस्य पदक जीता था। इससे भारत ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य सहित कुल आठ पदक जीते। अंतिम दिन मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में चीन ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। इससे वह पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित कुल 11 पदक जीतकर शीर्ष पर रहा। दिन का दूसरा स्वर्ण पदक चीनी ताइपे ने मिश्रित टीम ट्रैप स्पर्धा में जीता। भारत के लिए सिफत कौर सामरा, रुद्राक्ष पाटिल, सुरुचि और विजयवीर सिद्धू ने स्वर्ण पदक जीते।...