नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- भारतीय महिला बेसबॉल टीम को एशियाई कप का टिकट बैंकॉक। भारतीय महिला बेसबॉल टीम ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर सोमवार को एशियाई कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। भारतीय टीम थाईलैंड को 6-5 से हराकर सुपर राउंड चरण में दूसरे स्थान पर रही जबकि इंडोनेशिया शीर्ष पर रहा। सुपर राउंड से शीर्ष दो टीमें एशिया कप में पहुंची हैं। अब मंगलवार को स्वर्ण पदक के लिए भारत का सामना इंडोनेशिया से होगा जबकि थाईलैंड और पाकिस्तान कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। आठ टीमों के क्वालीफायर में भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, श्रीलंका और ईरान को हराकर शीर्ष रहा जबकि इंडोनेशिया ग्रुप बी में शीर्ष रहा। सुपर राउंड में भारत को इंडोनेशिया ने हराया जबकि भारत ने थाईलैंड पर जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...