नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- भारतीय फुटबॉल टीम की नौ साल में सबसे खराब रैंकिंग नई दिल्ली। एशियाई कप 2027 क्वालीफायर में बांग्लादेश से 0-1 से मिली हार के बाद भारतीय टीम ताजा फीफा रैंकिंग में छह पायदान गिरकर 142वें स्थान पर आ गई है। भारत की अक्तूबर 2016 के बाद यह सबसे खराब रैंकिंग है। तब टीम 148वें स्थान पर थी। दिसंबर 2023 में भारत 102वें स्थान पर पहुंचा था लेकिन उसके बाद से रैंकिंग लगातार खराब हुई है। भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 94 थी जो उसे फरवरी 1996 में मिली थी। एशिया की 46 टीमों में भारत 27वें और जापान 18वें स्थान पर है। खालिद जमील की कोचिंग वाली टीम 2003 के बाद पहली बार बांग्लादेश से हार गई जिससे टीम की काफी आलोचना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...