नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- भारतीय निशानेबाजी लीग का पहले सत्र अगले साल मुंबई। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने भारतीय निशानेबाजी लीग (एसएलआई) को अगले साल की शुरुआत में पुनर्निर्धारित करने की घोषणा की है। उसने कहा कि यह फैसला निशानेबाजों, संभावित फ्रेंचाइजी, प्रसारण भागीदारों के अनुकूल करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के कैलेंडर के अनुरूप है। फ्रेंचाइजी आधारित एसएलआई का आयोजन पहले इस साल 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होना था। यह अब लीग 2026 की शुरुआत में होगी लेकिन एनआरएआई ने कोई विशेष तारीख नहीं दी है। छह से आठ फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों की लीग में अमेरिका, जर्मनी, ईरान, इटली, कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सहित 20 से अधिक देशों के 400 से अधिक निशानेबाजों के जुड़ने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान...