नई दिल्ली, जून 17 -- क्वींस क्लब (लंदन)। दिग्गज भारतीय टेनिस रोहन बोपन्ना ने बेल्जियम के अपने जोड़ीदार सैंडर जाइल के साथ मिलकर क्लींस क्लब चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वालीफायर खेलने वाले बोपन्ना-सैंडर ने मंगलवार को संघर्षपूर्ण मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रुने और चेक गणराज्य के जैकुब मेंसिक की जोड़ी को 7-6, 6-7, 10-6 से पराजित किया। वहीं ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने एकल में अमेरिका के जेनसन को 6-3, 6-1 से और जिरी लेहेक्का ने एलेक्स डि मिनौर को 6-4, 6-2 से हराकर अंतिम-16 का टिकट कटाया। अमेरिका के रिली ओपेल्का ने भी पहले दौर की बाधा पार कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...