नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टोक्यो। भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और जापान के उनके जोड़ीदार ताकेरू युजुकी को जापान ओपन के फाइनल में हारकर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले बोपन्ना और युजुकी को सोमवार देर रात को दूसरी वरीयता प्राप्त मोनाको के हुगो निस और फ्रांस के एडुअर्ड रोजर वेसलिन के हाथों 5-7, 5-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत के 45 वर्षीय बोपन्ना ओपन युग में एटीपी टूर पर फाइनल में पहुंचने दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले जॉन मैकेनरो ने 47 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। बोपन्ना पिछले साल मार्च में मियामी मास्टर्स जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। उसके बाद यह उनका पहला फाइनल था। हालांकि वह ट्रॉफी से चूक गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...