लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन के वेदांत ने 46 से 48 किग्रा भार वर्ग में जीत दर्ज की। वृंदावन स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय अंतर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वेंदात ने सीएमसएस स्टेशन रोड के अग्रिम को शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप में लखनऊ के 18 स्कूलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट के निदेशक जावेद आलम और लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. रुपाली पटेल ने बॉक्सिंग रिंग में मुक्केबाजों से हाथ मिलाकर किया। इस मौके पर लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह भी मौजूद रहे। आज मुकाबलों के परिणाम सब जूनियर वर्ग के 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के इशांत ने लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर के दर्शील को हराया 40-42 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ ...