नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- हांगकांग ओपन : सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में हांगकांग। सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने शुक्रवार को मलेशियाई प्रतिद्वंद्वियों को तीन गेम में हरा दिया। सात्विक और चिराग ने बेहतर तालमेल का नमूना पेश करके हुए पांच लाख डॉलर इनामी राशि वाली प्रतियोगिता में 64 मिनट चले मुकाबले में आरिफ जुनैदी और रॉय किंग याप की जोड़ी को 21-14, 20-22, 21-16 से हरा दिया। अब उनका सामना चीनी ताइपे के चेन चेन कुआन और लिन बिंग वेई की जोड़ी से होगा जिन्होंने हमवतन ली झे हुएई और यांग पो हुसान की जोड़ी को 15-21, 21-18, 21-18 से शिकस्त दी। भारत की चुनौती इसके अलावा सिर्फ पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी के रूप में ही बची है। ...