नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- सुदीरमन कप : भारत पहले मुकाबले में डेनमार्क से हारा शियामेन (चीन)। भारतीय बैडमिंटन टीम सुदीरमन कप फाइनल्स में ग्रुप डी के अपने पहले मैच में रविवार को डेनमार्क से 1-4 से हार गई। तनिषा क्रैस्टो और ध्रुव कपिला मिश्रित युगल में जेस्पर टोफ्ट और अमाली मैगेलुंड की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी से 13-21, 14-21 से हार गए। प्रणय दुनिया के तीसरे नंबर के एंडर्स एंटोनसेन से 15-21, 16-21 से हारे। किम एस्ट्रुप और एंडर्स रासमुसेन की दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने हरिहरन अम्सकरुणन और रुबन कुमार को पुरुष युगल में 21-7, 21-4 से मात दी। विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान की सिंधु को लाइन होजमार्क ने 22-20, 23-21 से शिकस्त दी। अंत में तनीषा क्रैस्टो और श्रुति मिश्रा ने महिला युगल में जीत से कुछ सम्मान बचाया। भारत अब 29 अप्रैल को इंडोनेशिया से ...