नई दिल्ली, मार्च 19 -- सतीश कुमार स्विस ओपन के मुख्य दौर मेंबासेल (स्विट्जरलैंड)। भारत के सतीश कुमार करुणाकर ने मंगवालर को दो क्वालीफायर मैच जीतकर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बना ली। सतीश ने पहले यूरियल फ्रांसिस्को कांजुरा को और फिर कोरिया के जोएन हयोक जि को पराजित किया। समीर वर्मा ने चौथे वरीय ब्राजील के यगोर कोएलो को मात दी। लेकिन अगले क्वालीफिकेशन मैच में अल्वी फरहान से हार गए। मिश्रित युगल क्वालीफिकेशन में बी सुमित रेड्डी और सिकी रेड्डी ने ब्राजील के डावी सिल्वा और सामिया लिमा को 21-12, 21-17 से हराया। पुरुष युगल क्वालीफिकेशन में ए. हरिहरन और रुबान कुमार ने नाटन बेगा और बापटिस्टे लाबार्थे को 21-17, 21-15 से मात दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...