नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रौनक फिर चैंपियन, श्रेयांशी ने महिला खिताब जीता हैदराबाद। शीर्ष वरीय रौनक चौहान ने रविवार को जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज के फाइनल में ज्ञान दत्तू को हराकर पुरुष एकल खिताब बरकरार रखा। पहला गेम गंवाने के बाद रौनक ने वापसी कर 15-21, 21-13, 21-13 से जीत हासिल कर खिताब बचाया। महिला एकल के फाइनल में तीसरी वरीय श्रेयांशी वलीशेट्टी ने ऐक्या शेट्टी को 21-12, 21-8 से हराया। पुरुष युगल के फाइनल में निरंजन जी नंदकुमार और युधाजीत रेड्डी पडिगेपति की गैर वरीय जोड़ी ने उलटफेर कर शीर्ष वरीय भव्य छाबड़ा और सी लालरामसंगा को 21-17, 14-21, 23-21 से मात दी। महिला युगल खिताब दीपक राज अदिति और पोन्नम्मा बीवी वृद्धि ने जीता जबकि वंश देव और श्रावणी वालेकर मिश्रित युगल चैंपियन बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...