नई दिल्ली, फरवरी 3 -- तैयारी शिविर में आज से कमजोरियां दूर करेंगे शटलर बैडमिंटन टूर्नामेंट 11 फरवरी से चीन के किंगदाओ में होगी बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 14 सदस्यीय टीम की अगुआई महिला वर्ग में पीवी सिंधु और पुरुष वर्ग में लक्ष्य सेन करेंगे नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब उनके सामने 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप की चुनौती है। इसके लिए पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम मंगलवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहे पांच दिवसीय तैयारी शिविर में कमजोरियां दूर करने की कोशिश करेगी। पदक का रंग बदलना चाहेगी : वर्ष 2023 में पिछले सत्र में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय टीम की नजरें इस प्रतिष्ठित...