नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- आर्कटिक ओपन : अनमोल खरब सेमीफाइनल में यामागुची से हारीं वंता (फिनलैंड)। युवा भारतीय अनमोल खरब का आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन में शानदार सफर शनिवार को खत्म हो गया। उन्हें सेमीफाइनल में तीन बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद की 18 साल की खरब ने जापान की दिग्गज खिलाड़ी को थोड़ी चुनौती दी लेकिन ज्यादा देर लय बरकरार नहीं रख सकीं। यामागुची ने 29 मिनट चले मैच में आसानी से 21-10, 21-10 से जीत दर्ज की। खरब इस वर्ष के शुरू में कैमरून इंटरनेशनल में उपविजेता रही थीं। खरब की हार की साथ ही आर्कटिक ओपन में भारतीय चुनौती भी खत्म हो गई। अब उनके साथ ही अन्य भारतीय शटलर मंगलवार से शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन में दावा पेश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...