नई दिल्ली, अगस्त 26 -- बुची बाबू टूर्नामेंट : सरफराज ने मुंबई के लिए शतक जड़ा चेन्नई। सरफराज खान की 111 रन की आक्रामक पारी से मुंबई ने अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को हरियाणा के खिलाफ नौ विकेट पर 346 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने एक समय 84 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। फिर सरफराज ने 112 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों से आक्रामक शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने छक्के से 99 गेंद में शतक पूरा किया। सलामी बल्लेबाजों दिव्यांश सक्सेना (46) और मुशीर खान (30) ने 69 रन जोड़ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन फिर दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा प्रग्नेश कंपिलेवार (03) और सूर्यांश शेडगे (01) भी आउट हो गए। तब सरफराज ने पारी संभाली। तनुष कोटियान (48) और शम्स मुलानी (नाबाद 50) ने भी उपयोग...