नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बीबीएल : पिच पर गड्ढा होने से रद्द हुआ मैच एडिलेड। पिच पर गलती से भारी रोलर द्वारा एक क्रिकेट गेंद रोल हो जाने से गड्ढा हो गया। इसके कारण एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) मुकाबला रद्द करना पड़ गया। नियमों के अनुसार पारी ब्रेक के दौरान पिच को हैवी रोलर से रोल किया जा रहा था कि तभी पास के फील्डिंग वॉर्म अप से गेंद पिच पर लुढ़क गई और रोलर के नीचे आने से गेंद भी पिच पर रोल हो गई। इससे पिच पर गेंद के आकार जितना गड्ढा हो गया। स्ट्राइकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा, मैच रेफरी और अंपायर्स के बीच चर्चा के बाद यह माना गया कि ऐसे में बल्लेबाजी की उम्मीद करना अनुचित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...