नई दिल्ली, मार्च 13 -- बीच सॉकर एशियाई कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा नई दिल्ली। थाईलैंड में अगले सप्ताह शुरू होने वाले एएफसी बीच सॉकर एशियाई कप के लिए भारत ने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है जो 20 मार्च को मेजबान के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। इसके बाद कुवैत के साथ 22 मार्च तथा लेबनान के साथ 24 मार्च को मुकाबला होगा। भारतीय दल रविवार को राजकोट से पट्टाया रवाना होगा। भारतीय टीम : प्रतीक कंकोंकर (जीके), राज चौहान (जीके), नेहल परब, श्रीजीत बाबू, जयपाल सिंह, लतीश कुनकोलकर, रोहित वाई, मुख्तार उमरुल, मुशीर टीकेबी, सतीश नाइक, मोहम्मद अकरम, अमित गोदारा। मोहम्मद फैजल बिन एमडी मुख्य कोच, अक्षय सहायक कोच और सूरज जायसवाल गोलकीपिंग कोच हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...