नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिली जीन किंग कप : भारत को हरा स्लोवेनिया क्वालीफायर में बेंगलुरु। भारत की श्रीवल्ली भामिदीपती और सहजा यामलापल्ली बिली जीन किंग कप क्वालीफायर में शनिवार को ग्रुप जी में स्लोवेनिया से हार गईं। स्लोवेनिया ने 2-0 की बढ़त के साथ जीत सुनिश्चित कर ली। श्रीवल्ली दो घंटे 19 मिनट में तमारा जिदानसेक से 3-6, 6-4, 1-6 से हार गईं जबकि काजा जुआन के खिलाफ सहजा को 4-6, 2-6 से शिकस्त मिली। भारत की प्रार्थना थोम्बरे और अंकिता रैना औपचारिकता वाले युगल में दलिला जाकुपोविक और निकिया रेडिसिक की जोड़ी से भिड़ेंगी। भारत बिली इस सत्र में अपने अभियान का समापन रविवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। फिर अगले साल भारत एशिया-ओसेनिया वर्ग में वापसी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...