नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली। फ्रांसीसी खिलाड़ी किरियन जैक्वेट ने भारत में अपना लगातार दूसरा खिताब जीत लिया। गैर वरीयता प्राप्त किरियन रविवार को वरीय बिली हैरिस को 6-4, 6-2 से हराकर दिल्ली ओपन के चैंपियन बने। किरियन ने ट्रॉफी के साथ 75 एटीपी रैंकिंग अंक भी हासिल किए। उन्होंने नौ फरवरी को चेन्नई ओपन की ट्रॉफी उठाई थी। उन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त विट कोप्रिवा को उलटफेर का शिकार बनाया था। किरियन ने शानदार शुरुआत करते हुए हैरिस की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, ब्रिटिश खिलाड़ी ने भी उसी तरह जवाब दिया और अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़कर 3-3 से बराबरी हासिल की। किरियन ने आठवें गेम में फिर से सर्विस तोड़ी और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस पर पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में उन्होंने बिली को ज्य...