नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- बिग बैश लीग में नहीं चला जेमिमा का बल्ला ब्रिस्बेन। जेमिमा रोड्रिग्स की विश्व कप जीत के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी निराशाजनक रही। रविवार को महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट की सात विकेट से हार में जेमिमा केवल छह रन ही बना पाईं। जेमिमा नौ गेंद खेलने के बाद एलिस कैप्सी की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर डिएंड्रा डॉटिन के हाथों कैच आउट हो गईं। हीट के लिए नादिन डी क्लार्क (40) और चिनेल हेनरी (29) ने डटकर सामना किया लेकिन रेनेगेड्स के स्पिनरों के सामने टीम 20 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। बारिश से प्रभावित मैच में रेनेगेड्स को जीत के लिए आठ ओवर में 66 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 7.3 ओवरों में हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन हीट ने अपने 'एक्स' हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया ...