लखनऊ, मार्च 24 -- आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सोमवार को जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही थी, तब शहर में अधिकांश लोग टीवी सेटों के सामने उसकी जीत के लिए दुआएं मांग रहे थे। एलएसजी के बल्लेबाज निकालस पूरन और मिचेल मार्श के चौके-छक्के पर क्रिकेट प्रेमी जमकर ताली बजाते और बल्लेबाजों की शान में कसीदे पढ़ते। लेकिन लखनऊ से थोड़ी दूर बाराबंकी में एक और परिवार मैच देख रहा था। यह परिवार है विपराज निगम का। विपराज निगम कोई और नहीं बल्कि एक आलराउंडर खिलाड़ी है और दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेल रहे हैं। आईपीएल में यह उनका डेब्यू मैच है। ऐसे में उनके परिजन और साथी, सभी मन ही मन दिल्ली की जीत का कामना कर रहे थे। इसी के चलते जैसे ही विपराज निगम ने एलएसजी के एडन मारक्रम का विकेट लिया, विपराज के परिजनों के साथ उनके प्रशिक्षक सरवन नवाब भी झूम उठे।...