नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बाबर के नाबाद शतक से पाकिस्तान को अजेय बढ़त रावलपिंडी। बाबर आजम के दो साल से अधिक समय बाद लगाए गए अंतरराष्ट्रीय शतक से पाकिस्तान ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। शुक्रवार रात इस जीत से मेजबान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। पहले श्रीलंका ने आठ विकेट पर 288 रन बनाए थे। उसके शीर्ष सात बल्लेबाजों में से छह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। सदीरा समारविक्रमा (42), कामिंडू मेंडिस (44) और लियानागे (54) ही बड़ी पारी खेल सके। बाबर के 119 गेंदों पर नाबाद 102 रन से पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में दो विकेट पर 289 रन बनाकर जीत हासिल की। बाबार के अलावा मोहम्मद रिजवान (नाबाद 51), सैम अयूब (33) और फखर जमां (78) ने भी अहम पारियां खेलीं। तीसरा मैच रविवार को रावलपिंडी में ख...