नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया एशिया कप दुबई। सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार (96) और रिफत बेग (62) की शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने शनिवार को एशिया कप के ग्रुप बी में अफगानिस्तान को सात गेंदे शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पहले 50 ओवरों में फैसल शिनोजादा के शतक (103) की मदद से सात विकेट पर 283 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान सादात (34), उजैरउल्लाह नियाजी (44) और अजीजुल्लाह मिआखिल (38) ने भी योगदान दिया। इकबाल हुसैन और शहरयार अहमद ने दो-दो विकेट लिए। 284 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार और रिफत बेग ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े। फिर रिफत बेग और जवाद जल्द लौट गए। कप्तान अजीजुल हकीम (44) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेश संकट में प...