नई दिल्ली, जुलाई 30 -- शोल्डर : आठ साल की उम्र में माता-पिता को खोने वाले छिल्लर ने ईरान के पहलवान को पटखनी देकर अंडर-17 वर्ग में जीता खिताब नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आठ साल की उम्र में माता-पिता को खोने वाले पहलवान हरदीप छिल्लर ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। बहादुर के भामडोली गांव के हरदीप अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन के सुपर वेट (110 किलो ग्राम) वर्ग में चैंपियन बनने वाले देश के पहले पहलवान बन गए। उन्होंने ग्रीस के एथेंस में फाइनल मुकाबले में ईरान के यजदान डेररौज को 3-3 से पराजित किया। हरदीप शुरू में 3-0 से पीछे चल रहे। वह अंतिम समय में तीन अंक जुटाकर विजेता बने। इससे पहले हरदीप ने तुर्की के एमरुल्लाह कैपकन को 4-2 से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई। यह हरदीप का लगातार दूसरे स्वर्ण पदक है। हाल ही में उन्होंने एशियाई कुश्ती च...