नई दिल्ली, मई 19 -- फ्रेंच ओपन : नागल आज पहला क्वालिफाइंग मैच खेलेंगे पेरिस। साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के क्वालिफाइंग मुकाबले सोमवार से शुरू हो गए। रोलां गैरां की लाल बजरी पर मुख्य दौर के मुकाबले 25 मई से शुरू होंगे। क्वालिफाइंग में भारत के 27 साल के सुमित नागल अपना पहला मैच मंगलवार दोपहर को खेलेंगे। दुनिया में 170वीं रैंकिंग के नागल के सामने अमेरिका के मिचेल क्रुएगर की चुनौती होगी। पिछले साल नागल इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के पहले राउंड में ही बाहर हो गए थे। उन्हें रूस के कारेन खाचानोव ने बाहर कर दिया था। सुमित किसी भी ग्रैंड स्लैम में कभी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...