नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- फेडरेशन कप आज से, 400 से अधिक एथलीट उतरेंगे कोच्चि। देश भर के 400 से अधिक एथलीट सोमवार को यहां शुरू होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के जरिये अगले महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद करेंगे। यह प्रतियोगिता 27-31 मई तक दक्षिण कोरिया के गुमी में होगी। चार दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ट्रैक और फील्ड में 38 पदक स्पर्धाएं होंगी। पहले दिन पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जिसके बाद महिलाओं की 25-लैप दौड़ होगी। पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली एथलीट सचिन यादव पर होंगी, जिन्होंने फरवरी में 84.39 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...