नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- लुइस सुआरेज पर तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध न्यूयॉर्क। इंटर मियामी के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया है। लीग ने सोमवार को बताया कि लीग कप के फाइनल में सिएटल साउंडर्स के एक कर्मचारी पर थूकने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ 38 वर्षीय खिलाड़ी की सजा नौ मैचों तक बढ़ गई है। आयोजकों ने उन पर पहले ही छह मैच का प्रतिबंध लगाया था। इससे वह अगले साल लीग कप में नहीं खेल पाएंगे। यह विवाद पिछले महीने फाइनल में मियामी की सिएटल से 0-3 की हार के बाद हुआ था। सुआरेज ने ओबेद वर्गास का गला पकड़ लिया था, जिसके बाद सर्जियो बुस्केट्स ने मिडफील्डर की ठोडी पर वार किया। उरुग्वे के फॉरवर्ड को साथियों ने तब रोका जब वह साउंडर्स के सुरक्षा निदेशक पर थूक रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...