नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- रोनाल्डो ने अल नस्र की जीत में दिया योगदान जेद्दा (सऊदी अरब)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुआई में सऊदी अरब की टीम अल-नस्र ने एएफसी चैंपियंस लीग इलीट के क्वार्टर फाइनल में जापान के योकोहामा एफ. मैरिनोस को 4-1 से हरा दिया। 40 साल के रोनाल्डो ने 38वें मिनट में टूर्नामेंट का अपना आठवां गोल किया। सत्र में यह उनका 33वां गोल है। इससे पहले जॉन डुरान ने 27वें मिनट में अल-नस्र का खाता खोला जबकि सादियो माने ने चार मिनट के बाद बढ़त दोगुनी कर दी। डूरान ने दूसरे हाफ (49वां मिनट) में अपना दूसरा गोल कर टीम की बढ़त 4-0 कर दी। एंडरसन लोपेस ने पांच बार की चैंपियन जापान टीम के लिए सांत्वना गोल किया। बुधवार को सेमीफाइनल में अल-नस्र का मुकाबला कतर के अल-साद और जापान के कावासाकी फ्रंटेल के बीच होने जाने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

हि...