नई दिल्ली, मई 22 -- यूरोपा लीग : फाइनल मुकाबले में 1-0 से जीत दर्ज की, ब्रेनन जॉनसन ने मैच का एकमात्र गोल किया मैनचेस्टर युनाइटेड को शिकस्त देकर टॉटेनहम ने चार दशक बाद खिताब जीता 04 बार अब तक टॉटेनहम की टीम फाइनल में पहुंची, तीन बार चैंपियन बनी 07 बार सर्वाधिक सेविला की टीम फाइनल में पहुंची, सातों बार खिताब जीता बिलबाओ। टॉटेनहम ने करीब चार दशक में पहली यूरोपीय ट्रॉफी जीत ली है। उसने बुधवार रात खिताबी मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 से पराजित कर दिया। इस तरह टॉटेनहम का खिताबी सूखा आखिरकार खत्म हो गया। 41 साल बाद ट्रॉफी उठाई : यूरोप की सबसे प्रतिष्ठित 54 साल पुरानी इस लीग में टॉटेनहम ने इससे पहले 1984 में अपना दूसरा यूएफा कप जीता था। उसके बाद उसकी यूरोपीय लीग में यह पहली जीत है। टीम ने पहली बार यह खिताब इसके दूसरे संस्करण में 1972 में...