नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मेसी की अर्जेंटीना टीम ने केरल दौरा रद्द किया : मंत्री तिरुवनंतपुरम। महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम केरल के दौरे पर नहीं आएगी। यह जानकारी राज्य के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने सोमवार को दी। इससे पहले मंत्री ने जोर देकर कहा था कि सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक मेसी के नेतृत्व वाली टीम राज्य का दौरा करेगी और प्रायोजक ने पहले ही इस दौरे के लिए मैच फीस का भुगतान कर दिया है। उन्होंने हालांकि सोमवार को कहा कि अर्जेंटीना की टीम ने उन्हें बताया कि उन्हें अक्तूबर में राज्य का दौरा करने में परेशानी हो रही है, लेकिन प्रायोजक ने जवाब दिया कि उन्हें केवल अक्तूबर के महीने में इस दौरे में रुचि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...