नई दिल्ली, जुलाई 28 -- महिला एशियाई कप का ड्रॉ आज निकाला जाएगा नई दिल्ली। एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 का ड्रॉ मंगलवार को सिडनी टाउन हॉल में निकाला जाएगा। भारतीय समयानुसार अपराह्न डेढ़ बजे होने वाले समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व कोच क्रिस्पनि छेत्री और मिडफील्डर संगीता बासफोर करेंगी। संगीता ने अंतिम क्वालीफायर में थाईलैंड के खिलाफ शानदार दो गोल किए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तामेका यालोप और कोरिया गणराज्य की जियोन यू-ग्योंग के साथ तीन ड्रॉ सहायकों में से एक होने का गौरव प्राप्त हुआ हैं। अगले वर्ष एक से 21 मार्च तक होने वाले एशियाई कप के सभी मुकाबले सिडनी, पर्थ और गोल्ड कोस्ट में आयोजित किए जाएंगे। 12 टीमों को चार-चार के तीन समूहों में बांटा जाएगा। भारत उन आठ टीमों में है जिसने क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह पक्की की है।...