नई दिल्ली, अगस्त 3 -- ब्राजील को नौवां कोपा अमेरिका फेमिनिना खिताब क्विटो (इक्वाडोर)। छह बार विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं मार्टा के दम पर ब्राजील की महिला फुटबॉल टीम ने नौवां कोपा अमेरिका फेमिनिना खिताब जीत लिया है। उसने शनिवार को यहां तीन बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोलंबिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया। ब्राजील ने पिछले पांच फाइनल में चौथी बार कोलंबिया को हराया। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर 39 वर्षीय मार्टा ने इंजरी टाइम के छठे मिनट में गोल करके ब्राजील को 3-3 से बराबरी पर ला दिया। उन्होंने अतिरिक्त समय में भी गोल किया जिससे ब्राजील ने पहली बार बढ़त बनाई। पर लेसी सैंटोस ने 115वें मिनट में कोलंबिया को 4-4 की बराबरी दिला मैच पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया। उसमें गोलकीपर लोरेना दा सिल्वा ने शूटआउट में दो पेनाल्...