नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- ब्राजील के नेमार चोटिल, अभ्यास से बाहर हुए रियो डि जिनेरियो। फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे मशहूर फॉरवर्ड नेमार जांघ की चोट के कारण अभ्यास से बाहर हो गए हैं। ब्राजील के फुटबॉल क्लब सैंटोस ने यह जानकारी दी। 33 वर्षीय नेमार की दाईं जांघ में दर्द के बाद हुई जांच में 'रेक्टस फेमोरिस मांसपेशी में चोट की पुष्टि हुई। क्लब ने शुक्रवार को बयान में बताया कि उन्होंने इलाज शुरू कर दिया है लेकिन उनकी वापसी की कोई समय सीमा नहीं बताई। नेमार अक्तूबर 2023 में घुटने में गंभीर चोट लगने के बाद से ब्राजील के लिए नहीं खेले हैं। बार्सिलोना के पूर्व और पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) के फॉरवर्ड ने इस सीजन में 13 लीग मैच खेले हैं जिनमें तीन गोल किए हैं। 22 मैचों के बाद सैंटोस एक अंक से रेलीगेशन जोन से ऊपर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...