नई दिल्ली, जून 17 -- बोका-बेनफिका के ड्रॉ मैच में तीन रेड कार्ड, 22 फाउल मियामी गार्डंस (अमेरिका)। बोका जूनियर्स और बेनफिका के बीच क्लब विश्व कप फुटबॉल का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। हालांकि यहां सोमवार रात खेला गया यह मैच बहुत आक्रामक रहा जिसमें तीन रेड और चार येलो कार्ड दिखाए गए, साथ ही मैच में 22 फाउल भी हुए। पिछड़ने के बाद हार बचाई : बेनफिका ने मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके हार बचाई। मैच के अंतिम समय में 84वें मिनट में निकोलस ओटामेंडी के गोल से उसने बराबरी कर ली। अर्जेंटीना के क्लब बोका जूनियर्स ने हार्ड रॉक स्टेडियम में भारी संख्या में अपने समर्थकों के सामने खेलते हुए लगातार हमले किए। इसी के दौरान उसे दो खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाया गया। करीब 55 हजार से भी ज्यादा फुटबॉल प्रेमियों के सामने आक्रामक खेल दिखाते हुए एक समय दो...