नई दिल्ली, मार्च 9 -- बुंदेसलीगा : बढ़त के बाद हारा बायर्न म्यूनिख बर्लिन। शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख को दो गोल की बढ़त बनाने के बावजूद बोचुम के खिलाफ बुंदेसलीगा फुटबॉल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य मैच में लिवरकुसेन की टीम शनिवार को वर्डर ब्रेमेन से 0-2 से हार गई। ब्रेमेन ने इससे पहले सभी प्रतियोगिताओं में मिलाकर अपने पिछले पांच मैच गंवाए थे। हालांकि हार के बावजूद बायर्न की टीम 25 मैच में 61 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है जबकि लिवरकुसेन इतने ही मुकाबलों में 53 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बोरूसिया डोर्टमंड को भी ऑग्सबर्ग के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी जबकि स्टुटगार्ट को होल्सटेन किएल ने 2-2 से बराबरी पर रोका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...