नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- नेशंस कप : भारत को ईरान ने 3-0 से शिकस्त दी हिसोर (ताजिकिस्तान)। भारत ने आखिरी सात मिनट में दो गोल गंवाए जिससे टीम को सोमवार को यहां नेशंस कप फुटबॉल के अपने दूसरे ग्रुप मैच में गत चैंपियन ईरान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। अमीरहुसैन हुसैनजादेह (60वें मिनट), अली अलीपुरघारा (89वें मिनट) और मेहदी तारेमी (90 प्लस 6 मिनट) ने गोल किए। ईरान विश्व रैंकिंग में 20वें जबकि भारत 133वें स्थान पर है। भारत ने 29 अगस्त को शुरुआती मैच में बेहतर रैंकिंग वाले ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था। टीम अपने अंतिम ग्रुप बी मैच में 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें 8 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमें तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...