नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नामधारी को हरा रियल कश्मीर दूसरे स्थान पर श्रीनगरÜ। ब्राजील के स्ट्राइकर पाउलो सीजर के सातवें मिनट में पेनाल्टी पर किए गोल से रियल कश्मीर ने घरेलू मैदान पर मंगलवार को नामधारी एफसी को 1-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। रियल कश्मीर की पिछले सात मैच में यह पांचवीं जीत है जिससे वह खिताब की दौड़ में शामिल हो गया है। रियल कश्मीर सत्र में एकमात्र टीम है जिसने अभी तक कोई घरेलू मैच नहीं गंवाया है। उसने अपने घरेलू मैदान पर छह मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे। उसके अब 15 मैच में 26 अंक हो गए हैं और वह नामधारी की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। चर्चिल ब्रदर्स 28 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...