नई दिल्ली, जुलाई 31 -- डूरंड कप : बोडोलैंड की पहली जीत कोकराझार (असम)। स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी ने गुरुवार को ग्रुप डी के एक कड़े मुकाबले में पदार्पण कर रही कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी को 2-1 से हराकर 134वें डूरंड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। कार्बी आंगलोंग के लिए पहला गोल नाइजीरियाई फॉरवर्ड जोसेफ मायोवा ओलालेये (25वें मिनट) ने किया। लेकिन बोडोलैंड ने 37वें मिनट में ग्वाग्वमसार गायरी के बराबरी के गोल से तुरंत जवाब दिया। कोलंबियाई स्ट्राइकर रोबिन्सन (60वें मिनट) ने गोल दागकर स्थानीय टीम के लिए तीन अंक सुनिश्चित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...