नई दिल्ली, जून 5 -- जर्मनी को हरा पुर्तगाल ने नेंशस लीग के फाइनल में स्टटगार्ट (जर्मनी)। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैच विजयी गोल से पुर्तगाल ने जर्मनी को 2-1 से हराकर नेशंस लीग के फाइनल में जगह बना ली है। बुधवार को पहले सेमीफाइनल के हाफ में जर्मनी ने दबदबा बनाए रखा। जर्मनी के जोशुआ किमिच के सटीक पास पर फ्लोरियन व्ट्जिज ने 48वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। पुर्तगाल के स्थानापन्न फ्रांसिस्को कोन्सीसाओ के 63वें मिनट में 1-1 से बराबरी कर ली। पांच मिनट बाद 40 वर्षीय रोनाल्डो ने 137वां अंतरराष्ट्रीय गोलकर टीम को मैच विजयी बढ़त दिला दी। इसके साथ रोनाल्डो जर्मनी के खिलाफ गोल करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्पेन और फ्रांस बीच होगा। उसकी विजेता टीम रविवार को खिताबी मुकाबले में पुर्तगाल से भिड़ेगी।

हिं...