नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- चर्चिल ब्रदर्स को चैंपियन घोषित करने के फैसले पर रोक नई दिल्ली। खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने इंटर काशी के आवेदन पर गोवा के चर्चिल ब्रदर्स को आई-लीग चैंपियन घोषित करने के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के फैसले पर रविवार को रोक लगा दी। अपील समिति द्वारा इंटर काशी के खिलाफ फैसला सुनाने के बाद 18 अप्रैल को महासंघ ने चर्चिल ब्रदर्स को चैंपियन घोषित किया था। इंटर काशी ने इस फैसले के खिलाफ स्विट्जरलैंड स्थित दुनिया के सबसे बड़े खेल पंचाट (सीएएस) का दरवाजा खटखटाया था। मध्यस्थता प्रभाग की उपाध्यक्ष एलिजाबेथ स्टीनर ने कहा, एआईएफएफ को आदेश दिया जाता है कि वह आई-लीग 2024-25 के विजेता की घोषणा नहीं करे या आई-लीग 2024-25 के लिए पदक समारोह का आयोजन नहीं करे, जब तक वर्तमान मध्यस्थता पूरी न हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...