नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- केरल सरकार ने आई एम विजयन को डिप्टी कमांडेंट बनाया तिरुवनंतपुरम। भारतीय फुटबॉल में दिग्गज खिलाड़ी आई एम विजयन के योगदान को देखते हुए केरल सरकार ने मंगलवार को मालाबार स्पेशल पुलिस बटालियन में डिप्टी कमांडेंट का अतिरिक्त पद बनाकर उन्हें इस पद पर नियुक्त करने का आदेश पारित किया। यह आदेश विजयन के पुलिस से सेवानिवृत्त होने से एक दिन पहले आया है। विजयन ने डिप्टी कमांडेंट के अतिरिक्त पद के सृजन का अनुरोध करते हुए देश और केरल राज्य के लिए खेल में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें उस पद पर नियुक्त करने की मांग की थी। विजयन अभी सहायक कमांडेंट हैं। सरकार ने उन्हें 2021 में इंस्पेक्टर के पद से असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदोन्नत किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...