नई दिल्ली, जून 8 -- केन के दम पर इंग्लैंड ने एंडोरा को शिकस्त दी बार्सिलोना। इंग्लैंड ने हैरी केन के दूसरे हाफ में किए गोल से विश्व कप फुटबॉल के यूरोपीय क्वालीफाइंग मैच में एंडोरा पर 1-0 से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने इस जीत से अपना विजय अभियान जारी रखा। यह उसकी लगातार तीसरी जीत है जिससे उसके नौ अंक हो गए हैं और वह ग्रुप 'के में शीर्ष पर है। हालांकि इंग्लैंड की टीम विश्व में 173वें स्थान पर काबिज टीम के सामने तब तक गोल नहीं कर सकी जब तक कि 50वें मिनट में नोनी मदुके के पास को केन ने गोल में नहीं बदल दिया। केन का इंग्लैंड के लिए यह 106 मैच में 72वां गोल था। अल्बानिया और सर्बिया का मैच गोलरहित बराबर रहा। अल्बानिया तीन मैचों के बाद चार अंक के साथ ग्रुप के में दूसरे स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...