नई दिल्ली, अगस्त 12 -- एटलेटिको मैड्रिड का इटली के जियाकोमो से करार मैड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने इटली के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जियाकोमो रास्पाडोरी के साथ पांच साल का अनुबंध किया है जो अभी तक नेपोली की तरफ से खेल रहे थे। इस 25 वर्षीय फॉरवर्ड ने अपना मेडिकल परीक्षण पास कर लिया है। जियाकोमो ने 2022 में नेपोली से करार किया था। उन्होंने अपने पहले और फिर 2024-25 सत्र में क्लब के साथ सिरी ए खिताब जीता। उन्होंने नेपोली की तरफ से 109 मैच में 18 गोल किए। उन्होंने 2021 में 21 साल की उम्र में इटली की सीनियर टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया। उन्होंने इटली की तरफ से 40 मैच में नौ गोल किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...