नई दिल्ली, जून 17 -- आईलीग : इंटर काशी खेल पंचाट में अपील जीता नई दिल्ली। इंटर काशी ने मंगलवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के खिलाफ खेल पंचाट (कैस) में अपनी पहली अपील जीत ली। वाराणसी की टीम के इस साल की शुरुआत में हुए आईलीग मैच के लिए तीन अंक काटे गए थे। खेल पंचाट के फैसले के बावजूद इंटर काशी को अभी खिताब नहीं मिलेगा। अपील समिति ने 18 अप्रैल को नामधारी एफसी के खिलाफ मैच से संबंधित एक मामले में इंटर काशी के खिलाफ फैसला सुनाया था और राष्ट्रीय महासंघ की अनुशासन समिति के फैसले को खारिज कर दिया गया था। इंटर काशी ने नामधारी एफसी पर 13 जनवरी को हुए मैच में 'अयोग्य खिलाड़ी को उतारने का आरोप लगाया था। अपील समिति के फैसले के बाद इंटर काशी 39 अंक के साथ आईलीग में दूसरे स्थान पर रहा जबकि गोवा के चर्चिल ब्रदर्स को 40 अंकों के साथ चैंपियन घोषित किया ग...