नई दिल्ली, जुलाई 12 -- अंडर-20 महिला टीम का उज्बेकिस्तान से मैत्री मैच आज ताशकंद। भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम रविवार को उज्बेकिस्तान से दो मैत्री मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम शुक्रवार सुबह उज्बेकिस्तान की राजधानी पहुंची। टीम ने शनिवार शाम को मैच पूर्व अभ्यास किया। भारत इन मैचों से अगले महीने होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारियों को पुख्ता करेगा। उसमें उसके सामने इंडोनेशिया, तुर्कमेनिस्तान और मेजबान म्यांमार की चुनौती होगी। भारतीय टीम 24 खिलाड़ियों के साथ यात्रा कर रही है, जिसमें आखिरी मिनट में बीमार गोलकीपर मेलोडी चानू केइशाम की जगह अनिका देवी शारुबम को टीम में शामिल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...