नई दिल्ली, अगस्त 13 -- फुटबॉल महासंघ ने खालिद जमील से दो साल का अनुबंध किया नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने खालिद जमील को दो साल की अवधि के लिए पूर्णकालिक आधार पर सीनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। महासंघ ने बुधवार को कहा कि अच्छे परिणाम हासिल करने पर अनुबंध एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जमील पहला अभ्यास शिविर 15 अगस्त को बेंगलुरु के द्रविड़-पादुकोण सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में शुरू करेंगे। टीम के साथ उनका पहला टूर्नामेंट सीएएफए नेशंस कप होगा, जहां भारत ग्रुप बी में मेजबान ताजिकिस्तान (29 अगस्त), ईरान (एक सितंबर) और अफगानिस्तान (4 सितंबर) से भिड़ेगा। भारत अक्तूबर में फीफा विंडो में सिंगापुर के खिलाफ एशियाई कप 2027 क्वालीफाइंग के दो अहम मैच भी (9 और 14 अक्तूबर) खेलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...